Tag: marriage quotes

Latest Happy Shaadi, Wedding, Marriage Quotes

Latest Happy Marriage Quotes

Latest Happy Shaadi, Wedding, Marriage Quotes

A good marriage is different to a happy marriage.

– Debra Winger

There are two tests for a happy marriage; wealth and poverty.

– Thomas Parker

The goal in marriage is not to think alike, but to think together.

– Robert C. Dodds

The secret of a happy marriage is finding a right person. You know they are right if you love to be with them all the time.

– Julia Child

A Happy marriage is the union of two good forgivers.

– Ruth Bell Graham

appy marriages begin when we marry the ones we love, and they blossom when we love the ones we marry.

– Tom Mullen

Marriage is one of the few institutions that allow a man to do as his wife pleases.

– Milton Berle

The secret of a happy marriage remains a secret.

– Henny Youngman

A happy marriage is a long conversation which always seem too short.

– Andre Maurois

Happiness in Marriage is entirely a matter of chance.

– Jane Austen

My wife and I were happy for 20 years. Then we met.

– Rodney Dangerfield

You can’t have a happy family if you don’t have a happy marriage.

– Jeremy Sisto

Happy Marriage/Shaadi life Shayari in Hindi

ऊपर वाले से दुआ है हमारी,
हज़ारों साल जोड़ी बनी रहे तुम्हारी,
जीवन में आपके कोई संकट ना आये,
आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं।

किसी का पहला प्यार होना बहुत अच्छा हो सकता है
लेकिन किसी का आखिरी प्यार बनना संसार की हर खुशी से परे है।’

शादी एक इमारत है जिसे आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलके बनाते हैं।
जिसमें छोटे छोटे पल ही आपकी प्रेम कहानी बनाते हैं।

वो इंसान बहुत नसीबों वाला है,
जिसको एक सच्चा दोस्त मिल गया है,
पर उससे भी ज्यादा खुशनसीब वो इंसान है,
जिसे दोस्त अपनी पत्नी या पति के रूप में मिला है।

मेरा आज मेरा कल तुम हो,
मेरे हाथों की मेहंदी, हाथों की लकीर तुम हो…
हर पल तुम्हारा ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब तुम हो…

आज इस शुभ घड़ी में,
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत,
तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ,
भगवान से बस यही है फ़रियाद,
आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

सुख दुख में हमेशा साथ निभाना,
शादी होने के बाद भूल ना जाना,
चिंता क्यों करते हो मेरे दोस्त,
शादी के बाद हमारा भी लगा रहेगा, आना जाना।

ऐसी दुआ देते हैं आपको,
प्यार मिलता रहे सदा आपको,
रूठे न ये ज़िंदगी कभी आपसे,
हमेशा अपनों का प्यार मिलता रहे आपको।

प्रेम का रिश्ता यूँ ही बंधा रहे,
विश्वास की डोर सदैव कायम रहे,
ऐसी हमारी शुभकामनाएं है।

चारों ओर खुशियों की उमंग है,
सदा खुश रहो यही हमारी दुआ है,
भाई आपकी शादी है हमारी तरफ से
आपको ढेर सारी बधाई है..

‘आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाएं,
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!’

आपको किसी की नजर ना लगे,
प्यार हमेशा दोनों में यूं ही बहे,
हर पल आप खुशियों के मनाएं,
आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

आज इस शुभ घड़ी में
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
भगवन से बस यही है फ़रियाद
आप जियो हज़ारो साल..

दूल्हे का दिल दुल्हन के लिए धड़ रहा है,
बज रहा है शादी का संगीत,हो रहा है
दो दिलों का मिलन,सलामत रहे ये प्यारी
जोड़ी आपकी, शुभ विवाह की ढेर सारी
शुभकामनाएं..

भगवान का आशीर्वाद शादीशुदा जोड़ों पर
हमेशा बना होता है आशा करती हूँ आपका
जीवन भी भगवान के आशीर्वाद से हमेशा
भरा रहे . शादी मुबारक हो..

भगवान आपके जीवन को सूर्योदय की उज्ज्वल
रोशनी के साथ सजाते हैं और आशा करते हैं
कि आप खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए
एक दूसरे के सफल भागीदार हैं।

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
युही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं ,
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे.

अब से आप कभी अकेले नहीं होंगे,
आपके पास हमेशा आपके पास कोई होगा,
और आपको हमेशा कोई खास बात होती रहेगी,
आपके विशेष दिन पर बधाई..

शादी है ख़ुशी का गीत,
दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,
ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,
जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं ममीत…

सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।